अमर बहादुर त्रिपाठी सुल्तानपुर
हलियापुर थाना क्षेत्र के कांपा अहिरी तिराहे पर असलहे के बट से मारकर जख्मी किए जाने का मामला। एसपी अरविंद चतुर्वेदी के आदेश पर मुकदमा दर्ज। थानाध्यक्ष हलियापुर मोहम्मद अरशद ने असलहे व कारतूस के साथ अभियुक्त देवनाथ जूनियर हाई स्कूल के पास से किया गिरफ्तार। न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई।
No comments:
Post a Comment