Dharmendra Seth
जौनपुर - गौराबादशाहपुर थाने के दिवान बृजेश कुमार मोटरसाइकिल से
स्थानीय पेट्रोल टँकी पर तेल भराने जा रहे थे कि जिवली मोड़ पर ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से हुए घायल जिन्हें एंबुलेंस की मदद से स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर अवस्था देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है बताया जाता है कि बृजेश कुमार बलिया जिले के मूल निवासी है और गौराबादशाहपुर थाने में दिवान के पद पर कार्यरत हैं, बृजेश कुमार देर शाम अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने के लिए अस्थानी टंकी पर जा रहे थे कि जैसे ही जीवली मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही ट्रक से टकरा गए।
सड़क दुर्घटना में बृजेश कुमार को सिर व पैर में गंभीर चोटे आई है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने उनकी गंभीर स्थिति देख तत्काल जौनपुर सदर लेकर गए। जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ हालत गम्भीर बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment