दिनेश कुमार गुप्ता रामनगर जौनपुर
*विधायक के प्रस्ताव पर सड़कों के नवीनीकरण व नहर पर पुलिया निर्माण की मिली स्वीकृति।*
बदलापुर-(जौनपुर)/-:
स्थानीय विकासखंड व बदलापुर विधानसभा अंतर्गत सराय पड़री से पृथ्वीगंज व सराय पड़री से नखतपुर तक बनी सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गई थी।सड़कों के व्यवस्थित निर्माण के लिए नागरिकों के तमाम प्रयास नाकाम हुए। इसके बाद विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोनों मार्गों के नवीनीकरण कराने की मांग की जिसमे सरायपड़री से पृथ्वीगंज नौ किलोमीटर का 667.55 लाख व सराय पड़री से नखतपुर 5.8 किलोमीटर का 425.140 लाख रुपये की स्वीकृति साथ ही बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत शारदा सहायक खण्ड 36 नहर व उससे निकलने वाली भीमपुर रजवाहा 3 गांवों में नहर पर पुलिया के निर्माण को स्वीकृति मिल गयी हैं और निर्माण हेतु प्रथम क़िस्त भी आवंटित हो गयी हैं।भीमपुर रजवाहा के बहोरिकपुर गांव बैरमा गांव व पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी इब्राहिमपुर गांव में नहर पर पुलिया का निर्माण विधायक के प्रस्ताव से स्वीकृति मिल गयी है।
No comments:
Post a Comment