रानीगंज
लूट चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी के निर्देश पर रानीगंज सीओ ने टीम के साथ चेकिग अभियान चलाया। क्षेत्र की बाजारों में पुलिस टीम के साथ रुट मार्च कर व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। प्रतापगढ़ शहर व पट्टी में सर्राफा व्यवसाई से लूट की घटना से मची सनसनी के बीच पुलिस महकमा सतर्क हो गया है।
सीओ डा. अतुल अंजान त्रिपाठी ने मंगलवार को दुर्गागंज, रानीगंज, जामताली, रामापुर बाजार, गाजी का बाग चौराहा, सुल्तानपुर बाजार व भवानीगढ़ पेट्रोल पंप के पास चेकिग लगाई। दोपहिया वाहनों की चेकिग की गई। साथ ही बाजारों में पुलिस बल के साथ रुट मार्च भी किया गया। सीओ ने बताया कि व्यापारियों दुकानदारों में विश्वास पैदा करने के लिए रुट मार्च के साथ जगह-जगह सघन चेकिग लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाजारों में जगह-जगह सीसी टीवी कैमरा लगवाया जाए, जिससे कि अपराधी की पहचान आसानी से हो सके। अराजकतत्व दिखे तो फौरन उनके पास या संबंधित थाने के थानेदारों के पास फोन करें। इस दौरान रानीगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, फतनपुर थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह, उप निरीक्षक सालिग प्रसाद पाठक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment