Mayank Jha and Anil Gupta
मुंबई
महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत सोमवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचीं। ईडी ने उन्हें पीएमसी बैंक घोटाला मामले में पेश होने के लिए बुलाया था। पीएमसी बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पूछताछ की। वर्षा राउत को इसके पहले भी तीन बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया था, लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देकर वह नहीं आई थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें पांच जनवरी को आने के लिए नए सिरे से समन भेजा, लेकिन एक दिन पहले वर्षा राउत पू्छताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गईं। दरअसल वर्षा राउत पर पीएमसी के घोटाले के आरोपित प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी से 55 लाख रुपये लेने का आरोप है। प्रवीण राउत पर पीएमसी घोटाले 95 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। ईडी ने दो दिन पहले ही घोटाले से बनाई गई उसकी 72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किया था। घोटाले रकम से 1.6 करोड़ रुपये प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी माधुरी राउत को ट्रांसफर किया था। इनमें से 55 लाख रुपये माधुरी राउत ने वर्षा राउत को ब्याज मुक्त लोन के रूप में दे दिया।
No comments:
Post a Comment