मऊ
बीते पांच जनवरी को दोपहर में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग का मुआइना करने के लिए शुक्रवार को दोपहर अपर एसडीएम आशुतोष राय बिजली विभाग के अफसरों के साथ पहुंचे और बड़ी बारीकी से क्षतिग्रस्त सभागार के एक-एक बिदुओं को परखा। इस दौरान प्रथम ²ष्टया बिजली विभाग के अफसरों ने एसी में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई। इसके बाद सभागार में जलकर नष्ट हो चुके एक-एक यंत्र को देखकर आग से हए नुकसान का आकलन किया।
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया है। इसमें सीआरओ हंसराज को अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा टीम में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जितेंद्र सिंह, एक्सईएन हाइडिल सुबोध कुमार, जेई देवेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे टीम के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचें। इस दौरान जिलाधिकारी व सीआरओ को चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। इसकी वजह से अपर एसडीएम आशुतोष टीम के साथ आग से क्षतिग्रस्त कलेक्ट्रेट सभागार को देखने का उन्होंने निर्देश दिया। वह टीम के साथ सभागार में पहुंचे। इस दौरान काफी देर तक पड़ताल करने के बाद टीम ने पाया कि एसी के यहां से आग लगी है। आग से एसपी के नीचे लगी एल्युमिनियम के सारे दरवाजे व तार जलकर गल गए थे। साफ जाहिर हो रहा था कि आग यही से लगी और पूरे सभागार में फैल गई है। हालांकि सभागार के बीच का हिस्सा कुछ बचा था लेकिन सारे सामार लगभग जलकर नष्ट हो चुके थे। टीम ने बताया कि इसमें लाखों रुपये की क्षति हुई है। अब नए सिरे से इसको बनाना पड़ेगा। फिलहाल टीम ने एक-एक जले सामानों को नोट कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने की बात कही। सीआरओ ने कहा कि क्षति की रिपोर्ट आ जाने के बाद नए सिरे से इसको दुरूस्त कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment