हिंदू धर्म में मान्यता है कि पूजा करने से घर में खुशहाली बनी रहती है. पूजा करने में कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक चीज तुलसी भी मानी जाती है. तुलसी के पौधे का खास महत्व बताया गया है. हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही शुभ पौधा माना जाता है. तुलसी का पौधा चमत्कारिक औषधीय पौधा भी माना जाता है. शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही कहा जाता है देवी-देवताओं की कृपा भी बनी रहती है.
कहा जाता है कि तुलसी के पत्तों को तांबे के पात्र में डालकर रखना चाहिए. तुलसी के पत्तों में कीटाणुओं को नाश करने की क्षमता होती है. इसके अलावा तुलसी के पत्तों का रोजाना से सेवन करने पर कई तरह की बीमारियां भी दूर हो जाती है. कहा जाता है कि पौधे के पास बैठने से सांस और अस्थमा जैसी बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है.
No comments:
Post a Comment