Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
बैग छीनने का विरोध करने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी भियांव पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जैतपुर थानाक्षेत्र के गोपरी चांदपुर के मजरे सिंहीपुर निवासी प्रदीप कुमार का तिघरा चौराहा पर कपड़े की दुकान और ग्राहक सेवा केंद्र है। शुक्रवार की सुबह वह घर से ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे। रास्ते में बाबा जय गुरुदेव महाविद्यालय के समीप मुंह पर गमछा बांधे दो युवक मोटर साइकिल से घात लगाए खड़े थे। यहां से प्रदीप के आगे बढ़ने पर पीछा किए। चंद कदम आगे बढ़ते ही हमलावरों ने बाइक सटाकर प्रदीप का कॉलर पकड़कर रोक लिया और पिट्ठू बैग छीनने का प्रयास किए। इसमें लैपटॉप व अन्य सामान था। प्रदीप बैग आगे करके विरोध करते हुए गुहार लगा दी। शोर पर हमलावरों ने गोली मार दी, जो प्रदीप की दाढ़ी के पास लगी। गोली की आवाज सुनते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए। यूपी 112 के पुलिसकर्मी घायल युवक को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घायल युवक के पिता रामरूप ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त ने बताया कि जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment