Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
आजमगढ़
कोरोना रोधी वैक्सीन देश में आ गया तो उसका लाभ जिले को भी मिलना तय हो गया। अब उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रारंभिक स्तर पर इसका अभ्यास किया जाएगा लेकिन किसी का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। अभ्यास के लिए जिले में स्थान भी चिह्नित कर दिए गए हैं।
बलरामपुर : मंडलीय जिला चिकित्सालय में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए होने वाले अभ्यास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार की सुबह सीएमओ एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ संजय कुमार सिंह, एसआइसी अनूप कुमार सिंह द्वितीय तल पर पहुंचे। अभ्यास के लिए जगह चिह्नित किया गया। सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को कुल छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का अभ्यास होगा। इसमें तीन शहरी और तीन ग्रामीण इलाके शामिल होंगे। चक्रपानपुर : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में मंगलवार को सुबह नौ बजे से कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए माक ड्रिल होगा। इसके लिए बाल रोग विभाग में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वाईके राय के निर्देशन में जिले की टीम तथा जहानागंज के चिकित्सा अधीक्षक धनंजय पांडेय ने मेडिकल कालेज पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। नोडल अधिकारी दीपक पांडेय, द्वितीय नोडल अधिकारी नियाज हसन ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल कालेज के डाक्टर व स्टाफ के 50 लोग अभ्यास में शामिल होंगे। इसके लिए बाल रोग विभाग में तीन-तीन कमरों के दो शेड बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment