Markandey Tiwari and Shahrukh Shah
*सुजानगंज* (जौनपुर)
क्षेत्र के नाहरमऊ ग्राम सभा में छब्बीस वर्षीय एक युवक ने घर के छत के कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू छब्बीस वर्ष पुत्र रामाश्रय ग्राम सभा नाहरमऊ निवासी ने अपने ससुराल से आने के पश्चात मंगलवार रात में फांसी लगा ली परिजनो के अनुसार मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व सविता (रिंकी) पुत्री फूलचंद निवासी उग्रसेनपुर थाना फूलपुर जिला प्रयागराज से हुई थी सोमवार के दिन मृतक अपने ससुराल अपनी औरत की बिदाई कराने कह कर गया था मंगलवार के दिन दोपहर ससुराल से आया है और उसी रात छत के कुंडी से रस्सी द्वारा फांसी लगा ली। मृतक युवक के एक ढाई वर्ष का पुत्र अर्जुन है इस घटना से परिवार वह गांव में मातम छा गया है मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटना की तफ्तीश करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए
No comments:
Post a Comment