जावेद आलम राजेश गुप्ता गुरैनी जौनपुर
धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं बीमार बकरों के मीट और अधिकारी मौन
अगर आप बाजार में मीट खरीदने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाईए कही ऐसा तो नहीं की आप बीमार बकरे का मीट खाने से आपको खतरनाक बीमारियों का सामना करना न पड़े मंगलवार को खेतासराय में ऐसा ही मामला एक मीट की दुकान पर देखने को मिला शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बकरे का मेडिकल जांच करवाया तो बकरे में बीमारी की पुष्टि हुई कार्रवाई की डर से दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गया नगर में बगैर लाईसेंस के धड़ल्ले से मटन और चिकन की दुकानें संचालित हो रही है ऐसे दुकानदार न खाद्य सुरक्षा अधिनियम का पालन कर रहे हैं और न ही साफ-सफाई का बकरे का बगैर जाच कराए धड़ल्ले से बीमार बकरे का मीट बेचा जा रहा है इससे मांस खाने के शौकीन लोगों की सेहत बिगड़ने का अंदेशा हर समय बना रहता है वहीं आसपास गंदगी से राहगीर दुर्गंध से परेशान हैं ऐसा ही एक मामला खुटहन रोड पर एक मीट की दुकान पर देखने को मिला दुकानदार एक बीमार बकरी काटने की तैयारी कर रहा था तभी किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी पुलिस के पहुंचते ही दुकानदार भाग निकला पुलिस ने बकरे को पशु चिकित्सालय सोंधी ले जाकर पुलिस ने पशु चिकित्सक से बकरी की जांच कराई गई तो बीमारी की पुष्टि हुई जांच में पता चला कि बकरी के पेट में दो माह का बच्चा था जिससे गिर जाने से बीमार थी पशु चिकित्साधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बकरी की बीमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इस प्रकार के मांस खाने से मनुष्यों में कई गंभीर बीमारी होने का अंदेशा बढ़ जाता है बिना स्वास्थ्य जांच कराए बकरे व मुर्गे काटा नहीं जा सकता है यह कानून अपराध है
No comments:
Post a Comment