Rajan
Kumar Singh and Pramod Kumar Tiwari
प्रतापगढ़
सरकारी अस्पतालों में मरीजों का शोषण अब भी नहीं थमा है। गांव-गिरांव की बात छोड़िए, यहां तो बीच शहर के अस्पताल में मरीजों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं। महिला अस्पताल में एक मामले के वायरल हो जाने पर आरोपित चिकित्सक को लिए गए पैसे वापस करने पड़े। सदर क्षेत्र की एक महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। मामला बुधवार का है। उसका आपरेशन होना था। इसके लिए चिकित्सक ने पांच हजार रुपये की डिमांड कर दी। आपरेशन सही सलामत हो इसके लिए स्वजनों ने पैसे देने में ही भलाई समझी। राजनीतिक टच के स्वजनों ने महिला का आपरेशन हो जाने के बाद इसकी शिकायत सीएमएस से कर दी। हंगामा भी किया। इधर मामला इंटरनेट मीडिया पर भी दौड़ने लगा। इससे विभाग की किरकिरी होने लगी। सीएमओ ने मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद आरोपित चिकित्सक ने अपने को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। महिला के घर वालों को बुलाकर चुपके से पैसे वापस कर दिए। मान-सम्मान का हवाला देकर शिकायत वापस लेने की गुजारिश की। इस पर स्वजनों का दिल पसीज गया। उन्होंने सीएमएस को लिखकर दे दिया कि उनको अब चिकित्सक से कोई शिकायत नहीं है। इस मामले में सीएमएम डॉ. रीना प्रसाद का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। संबंधित महिला चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही सभी चिकित्सकों व कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि मरीजों को सुविधाएं मानक के अनुसार दें। अवैध वसूली करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment