Girish Chandra Yadav
मऊ
अप्रत्याशित घटनाक्रम में मंगलवार की दोपहर में जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आग लग गई। कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर लपटों ने पूरे सभागार को अपने आगोश में ले लिया। ऊंची लपटें और काले धुएं से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते सभी कार्यालय खाली हो गए। सभी लोग बाहर निकल आए। सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंचे दमकल ने किसी तरह लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इस बीच खूबसूरत सभागार दो घंटों तक दहकता रहा। लपटों ने उसे राख के ढेर में तब्दील कर दिया। संयोग रहा कि उस समय सभागार में कोई मीटिग नहीं चल रही थी, वर्ना हादसा और भी भयानक हो सकता था। घटना का कारण शार्ट-सर्किट बताया जाता है। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
No comments:
Post a Comment