Dharmendra Seth
जौनपुर
नगर के मोहल्ला तूतीपुर निवासी एक कारीगर ने सूतखोरी से आतंक को बढ़ावा देने के लिए पुलिस पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है कि पुरानी बाजार पुलिस चौकी पर उसे आतंकित कर जबरिया दो लाख 91 हजार रूपये के चेक पर हस्ताक्षर करा लिया गया जबकि उसने जो कुछ भी लिया था उसे अदा कर दिया। अब पुलिस उसे बार बार चैकी पर बुलाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है। मोहल्ला तूतीपुर गांव निवासी विकास पुत्र तिलकधारी ने बताया कि वह चांदी के जेवर बनाने का कारीगर है। उसने मोहल्ला ताड़तला निवासी विष्णु सेठ से जेवर बनाने के लिए चांदी लिया और शर्त के अनुसार समय पर चांदी अदा कर दिया। बीते 24 दिसम्बर को पुरानी बाजार पुलिस चैकी सिपाही उसे पकड़कर ले गये जहां विष्णु सेठ मौजूद थे और उसे बुरी तरह से आतंकित कर 2 लाखर 91 हजार रूपये के चेक पर हस्ताक्षर करा लिया और कहा कि यह ब्याज की रकम नहीं दोगे तो जेल जाओगे। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद विष्णु सेठ और पुलिस बार फोन कर रूपया देने की धमकी दे रहे है जिससे वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है। उसने अपना घर बेचकर चांदी अदा किया है। उक्त लोग किसी घटना को अंजाम दे सकते है।
No comments:
Post a Comment