नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*पशुतस्करो का हौसला बुलंद बेधड़क कर रहे है पशु चोरी* एक ही रात नगर के दो घरों के बाहर से पशुतस्कर भैस लेके भागे।
मछलीशहर नगर के पुरानंदलाल व सादीगंज दक्षिणी जंघई रोड से रमाशंकर गौतम का भैस रात में करीब 2:30 तीन बजे पशुतस्कर ले के भाग गये जब घर के लोग 4 बजे बाहर निकले तो देखें भैस नही दिखा पशु चोर क्षेत्र में इतने सक्रिय हो गये है कि वो बधड़क इस चोरी की घटना को अनजाम दे रहे है क्षेत्र के लोग बहोत भयभीत हो चुकी है ऐसी घटना नगर व क्षेत्र में लगातार सुनाई दे रहा है लेकिन अभी तक ये गिरोह पुलिस के पकड़ से बाहर है जो पुलिस को चुनौती दे रहे है और बराबर पशु चोरी कर रहे है वही नगर के पुरानंदलाल मोहल्ले में रामराज गौतम के घर के सामने से रात में पशुतस्कर भैस चुरा के भाग गये जब रामराज गौतम के घर वाले देखें तो घर के बाहर भैस नहीं दिखा तो आस पास पता लगाएँ लेकिन कुछ पता नहीं चला जिससे क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है एक ही रात नगर में इतनी बड़ी चोरी की घटना से लोग भयभीत हो गये है वही रमाशंकर के तहरीर पर कस्बा इंचार्ज दरोगा मौके पर रमाशंकर गौतम के घर पहुँच के पूछताछ कर जांच पड़ताल करने में जुट गए है वहीं पुलिस का कहना है कि बहोत जल्द इस पशु चोर गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment