अन्जू पाठक जौनपुर
*दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गये कपड़े व खाद्य सामग्री*
बक्शा, जौनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल प्रशिक्षण केन्द्र (सरस्वती समावेशित शिक्षण ट्रस्ट) बक्शा में सचिव प्रमोद माली, समन्वयक जेपी मौर्या, गीता मिश्रा, मुन्ना मौर्या द्वारा मकर संक्रांति पर दिव्यांग बच्चों के घर-घर जाकर एवं जो बच्चे स्कूल के पास थे, उनको संस्थान में बुलाकर ऊनी कपड़े, खाने-पीने के सामग्री दिये गये। इस मौके पर प्रमोद माली ने बताया स्कूल में मानसिक मंद बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्था की गयी है। बच्चों की देख-रेख के लिए दाई व कर्मचारी, विशेष शिक्षक नियुक्त किये गए हैं। प्रबन्धक विनोद कुमार ने बताया कि बच्चों को रहने, खाने-पीने, कपड़े की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण, मेडिकल आदि सभी खर्च संस्था व समाज के सहयोग से वहन किया जाता है। इस अवसर पर डा. गीतेश यादव, मनोज माली, प्रमोद दूबे, सुदामा, जुलेखा, विजय मिश्रा, ऊषा देवी, जिलेदार विश्वकर्मा, शिव आसरे अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment