भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिराज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले जब राष्ट्रगान बज रहा था तो सिराज की आंखों में आंसू आ गए।
गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस मैच में जैसे ही भारत का राष्ट्रगान बजाया गया तो तेज गेंदबाज सिराज के आंखों से आंसू निकल ने लगे। जब तक राष्ट्रगान बच रहा था वो लगातार रो रहे थे उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। इस भावुक लम्हें को कैमरे ने कैद कर लिया और इसका वीडियो मैच का प्रसारण करने वाले चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया।
दरअसल टेस्ट क्रिकेट में खेलना भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ साथ उनके पिता का भी सपना था। वह चाहते थे कि अपने बेटे को भारत की तरफ से टेस्ट मैच में खेलता हुआ देखें लेकिन उनका यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई। 26 दिसंबर को सिराज ने टेस्ट डेब्यू किया लेकिन इससे एक महीने पहले ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया। 20 नवंबर को जब सिराज के पिता का निधन हुआ तो वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए
No comments:
Post a Comment