विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सोमवार(11 जनवरी) को एक बेटी को जन्म दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा तथा इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के पैरेंट्स बनने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां देने का सिलसिला चल निकला है और ये दौर अब भी जारी है.
अनुष्का और विराट की बेटी की एक फोटो कल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी, जिसे लेकर अब सामने आया है कि वह फोटो उनकी ओरिजिनल फोटो नहीं है. दूसरी तरफ विराट-अनुष्का की नन्ही सी परी का स्वागत करने के लिए उनका घर तैयार है. वह जिस घर रहने वाली हैं, उसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई के वर्ली स्थित ओंमकार 1973 अपार्टमेंट में रहते हैं. ये दोनों साल 2017 से इस अपार्टमेंट में रहते हैं. विराट और अनुष्का के इस आलिशान घर की कीमत 34 करोड़ रुपये है. दिवाली और करवा चौथ के मौका पर अनुष्का और विराट ने अपने घर की तस्वीरें शेयर की थी.
कोहली और अनुष्का इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपने घर की कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि उनके घर एक नन्ही परी आई है.
No comments:
Post a Comment