फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर में मंगलवार को सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएसचसी गौरा भेजवाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के स्वजन को हिरासत में लिया है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ निवासी जगन्नाथ सोनी ने रामापुर में जमीन को खरीदा था। इसे लेकर रामापुर निवासी अंगद तिवारी विरोध कर रहे थे। निर्माण को लेकर मंगलवार को सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट होने लगी। इसमें अंगद तिवारी के पक्ष से इंदु देवी (26), सुनीता पांडेय (40), बिदु तिवारी (25), ज्योति तिवारी (24)घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से पुष्पा देवी (38)पुत्री अजय कुमार, कलावती (55) पत्नी जगन्नाथ सोनी घायल हुए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ फतनपुर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। घायलों को मेडिकल कराया गया, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment