और बेटी के साथ नशे में आपत्तिजनक हरकत करते रहने की वजह से आजिज आकर उसनेे यह अपराध किया। महिला नेे पुलिस के सामने गुनाह कुबूल भी कर लिया है। उसेे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सैनी कोतवाली इलाके के काजीपुर गांव में रविवार को अधेेेेड़ उम्र व्यक्ति को लाठी से पीटकर मार डाला गया। आसपास के लोग जुटे तो सैनी थाने की पुलिस भी पहुंची। महिला ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी सकते में रह गई। महिला का आरोप है कि पति शराब के नशेे में घर आकर उससे झगड़ा करता और पिटाई भी कर देता। नशे में वह अपनी बेटी के साथ भी अश्लील हरकत करता था। बेटी के साथ इस हरकत का विरोध करने पर वह मारपीट करता था। रविवार को भी उसने दिन में भी ऐसा ही किया तो त्रस्त हो चुकी महिला ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। उसे मारने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब घटना की जांंच और पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment