Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
आजमगढ़
वैश्विक महामारी कोरोना का उतार-चढ़ाव मंगलवार को भी जारी रहा। देर शाम आई रिपोर्ट में मात्र तीन नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए। जबकि मात्र दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी फीसद 97.42 फीसद दर्ज किया गया।
सीएमओ डा. एके मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नए कोरोना पाजिटिव मरीजों में एंटीजेन के एक और ट्रूनाट के दो केस शामिल हैं। अब तक कुल 95 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल 5969 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 5815 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कुल 59 सक्रिय केस हैं, जिनका एल-1 एवं एल-3 अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया कि आज कुल 1322 सैंपल लिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment