Krishn Kumar Mishra,
अंबेडकरनगर
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की तिथि निर्धारित होने के बाद अब टीकाकरण केंद्रों का भी निर्धारण हो गया है। दो बार ड्राई रन के बाद अब 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय समेत कुल नौ अस्पतालों में 900 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विभाग ने उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है। पहले समूह में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। दूसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और गंभीर बीमारी के शिकार लोगों को रखा गया है। तीसरे चरण में आम लोगों के लिए टीका उपलब्ध होगा। 16 जनवरी को प्रत्येक अस्पताल पर 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा, बसखारी, रामनगर, भियांव, जलालपुर, कटेहरी तथा भीटी केंद्र का चयन किया गया है।
No comments:
Post a Comment