Anju Pathak and Avdhesh Mishra
प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव 09 जनवरी 2021 को 9.00 बजे से 10.30 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेंट एवं जनसुनवाई निकट होटल रिवर व्यू में करेंगे। 11.00 बजे मतापुर वार्ड एवं ग्राम खलसहा विकासखंड धर्मापुर में चैपाल लगाएंगे। स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन में करेंगे। 10 जनवरी 2021 को 9.00 से 10.30 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेंट एवं जन सुनवाई करेंगे तथा 11.00 बजे कोतवाली नगर पालिका परिषद में कंबल वितरण करेंगे। 1.00 बजे सातवा शानदार रूप आउट क्रिकेट क्लब का शुभारंभ मेनरोड सरायख्वाजा, सूरजकुंड पोखरा रामलीला मैदान में करेंगे। 2.30 बजे दादा कुंज बिहारी सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गेट का लोकार्पण ग्राम सभा बड़नपुर, ब्लॉक थाना खुटहन में करेंगे।
No comments:
Post a Comment