अन्जू पाठक जौनपुर
*9 जनवरी रात 8 बजे से 10 जनवरी सुबह 6 बजे तक सड़क का रूट डायबर्ट*
*एसपी राजकरन नैय्यर*
पतरही, जौनपुर। पतरही पुलिस चौकी के क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित दुधौड़ा रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 9C कोपा डगरा के पास रेलवे लाईन के दोहरीकरण का कार्य 9 जनवरी को रात 8 बजे से 10 जनवरी सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। जिसकी जानकारी एसपी जौनपुर राजकरन नैय्यर ने दी
उन्होंने बताया कि जनपद गाजीपुर से चंदवक व अन्य तरफ से आने वाले भारी वाहन व छोटे वाहन बड़ी गाड़ी पूरब से आने वाली कस्बा पतरही चौकी के पास से मौधा बाजार के आगे सेपश्चिम से आने वाली बड़ी गाड़ियाँ चन्दवक बाजार से वाराणसी रोडछोटी गाड़ियाँ पूरब से आने वाली कस्बा पतरही चौकी से उत्तर रोड करीब 200 मीटर नहर के पास से पश्चिम नहर पटरी पकड़कर ग्राम बिसौरी पुल से दक्षिण तरफ रोड से अन्दर ग्राउण्ड पास से मेन रोडपश्चिम से छोटी गाड़ी आने वाली घुट्टा अन्डर ग्राउण्ड पास से बिसौरी पुल पूरब नहर पटरी पकड़कर कस्बा पतरही बाजार से मेन रोड बलरामपुर बैंक से दक्षिण तरफ नियार पुल से बाबतपुर होते हुए रोड़ डायबर्ट रहेगा।
No comments:
Post a Comment