Ajay Mishra and
Dr. Nandlal Yadav
आजमगढ़
पुलिस ने तरवां क्षेत्र के फद्दूपुर गांव स्थित एक इंटर कालेज में छिपाकर रखी गई 750 पेटी शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम, निजामाबाद व तरवां पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। शराब कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे काले कारोबार की जड़ें तलाशी जा सकें।
एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी बृजेश सिंह को कालेज में शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली। निजामाबाद व तरवां इंस्पेक्टर संग स्वाट टीम गुरुवार की सुबह फद्दूपुर गांव स्थित मातबर सिंह इंटर कालेज में छापेमारी की तो एक कक्ष में रखी गई शराब की 750 पेटियां बरामद हुईं। बरामद शराब बांबे स्पेशल व्हिसकी नाम से 180 एमएल की है। शराब की पैकिग देखने से उसके इंदौर में बनने का पता चल रहा है। स्वाट टीम के प्रभारी ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। इनामी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में मुखबिरों की मदद ली जा रही है। उसी क्रम में सूचना मिली तो त्वरित आपरेशन से सफलता मिल गई। पुलिस टीम में संजय दुबे, विनोद सरोज, प्रदीप पांडेय, अमर सिंह, सनि नागर इत्यादि मौजूद रहे। सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने बताया कि तरवां इंस्पेक्टर की तहरीर पर कालेज प्रबंधक अमरजीत सिंह ग्राम फद्दूपुर, संदीप उर्फ डींका ग्राम नदवा, शिवलाल मौर्य व उसका पुत्र लालू ग्राम जमुवां सभी थाना तरवां के निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment