Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बगल में गांधी शताब्दी स्मारक महाविद्यालय कोयलसा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयानंद शुक्ला ने अपने आवास पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया। उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अम्बेश जी ने फीता काटकर किया।
रक्त संग्रह के लिए ब्लड बैंक की ओर से वैन की व्यवस्था की गई थी। दयानंद शुक्ला, करुणाकर पांडेय, नन्हें मिश्र आदि ने रक्तदान किया। आयोजक दयानंद शुक्ला ने बताया कि निकट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंदों को ब्लड प्राप्त हो सके और उन्हें जीवनदान मिले। आशुतोष शुक्ला, नित्यानंद शुक्ला एवं सत्य प्रकाश शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। जयशंकर मिश्रा, नवीन सिंह, वीरेंद्र पांडेय, अजय सिंह, जितेंद्र सोनी, संजय सिंह, आशीष सोनकर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment