पौली चौकी प्रभारी ने कच्ची के छापेमारी में 250 कुन्टल लहन किया नष्ट.......
छापेमारी अभियान के दौरान कारोबारियों में मचा हड़कम्प.....
घनश्याम तिवारी (जिला उपाध्यक्ष) की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश / संतकबीरनगर
धनघटा थाना क्षेत्र के माझा खड्गपुर में शनिवार को पौली चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी ने अपने साथ पुलिस बल के साथ अबैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी किया ।छापेमारी के दौरान250 कुन्टल लहन नष्ट किया तथा धधक रही भठ्ठियों को तोड़ दिया गया।चौकी प्रभारी के साथ मुख्य आरक्षी संतोष सिंह,विनोद कुमार यादव तथा रामचन्द्र यादव मौजूद रहे। इस दौरान अन्य अबैध कच्ची के कारोबारियों में पूरे दिन हड़कम्प मचा रहा।
No comments:
Post a Comment