विपिन कुमार मौर्या अयोध्या
*पूराबाजार अयोध्या सीएचसी पूराबाजार में प्रथम चरण में कोविड-19 ड्राई रन वैक्सीन का शुभारंभ हुआ*।
सीएससी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार वर्मा ने बताया कि यहां 25-25 लोगों के दो काउंटर बनाए गए हैं। कुल 50 मरीजों को कोविड.19 ड्राई रन वैक्सीन दीया जाएगा।
इसमें कुल पांच वार्ड बनाए गए हैं। नंबर एक में सत्यापन का कार्य नंबर दो में वेटिंग रूम नंबर तीन में वैक्सीन रूम नंबर चार में रिजर्वेशन रूम, जिस में आधा घंटा मरीज को बैठाया जाएगा। यह देखने के लिए की मरीज को कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है अगर कोई साइड इफेक्ट होता है तो रूम नंबर पांच बनाया गया है भर्ती के लिएष जिसमें मरीज का तुरंत इलाज किया जाएगा जिससे मरीज को कोई असुविधा न हो।
ड्राई रन में आए मरीजों में सत्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि हम पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं फिर भी वैक्सीन लगवाना जरूरी है जिससे हम इस महामारी से बच सकें। विजय पाल सिंह ने कहा कि हम लोग स्वास्थ्य कर्मी हैं हम लोगों के पास तरह-तरह के लोग आते हैं इसलिए अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। विक्रांत सिंह ने बताया कि इस वैक्सीन से कोई डरने की जरूरत नहीं है इसे हर इंसान को लगवाना चाहिए। जिससे ह
No comments:
Post a Comment