Suchit Kumar Tiwari
अहमदाबाद
सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक 11 जनवरी को होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित ट्रस्ट के 6 सदस्य ऑनलाइन शिरकत करेंगे। इस बैठक में सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। पूर्व अध्यक्ष केशुभाई पटेल के निधन के चलते यह पद खाली हो गया है। गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की आगामी बैठक 11 जनवरी को होगी जिसमें ट्रस्ट के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। बीते माह सोमनाथ ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष तथा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के चलते ट्रस्ट के चेयरमैन का पद खाली हो गया था।
सोमनाथ ट्रस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सहित 6 सदस्य हैं। सोमनाथ ट्रस्ट की पहली बैठक अक्टूबर 1949 में हुई थी जिसमें नवानगर के जाम साहब दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था, जाम साहब सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में 1 967 तक काम करते रहे। सोमनाथ ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष केशुभाई पटेल का गत माह निधन हो जाने के चलते यह पद खाली हो गया। ट्रस्ट की 11 जनवरी को होने वाली बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। ट्रस्ट मंडल में 8 सदस्यों की जगह है जिसमें हाल दो जगह खाली है इसमें एक केंद्र सरकार तथा एक राज्य सरकार का पद है।
No comments:
Post a Comment