Girish Chandra Yadav
मऊ
कोपागंज थाना क्षेत्र के ढाढाचवर गांव में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से एक कास्मेटिक, जूता चप्पल की दुकान में आग लग गई। इसमें करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि बगल के टीवी मैकेनिक की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और उसका भी चार लाख रुपये के इलेक्ट्रिक के सामान भी जल गए।
ग्रामसभा ढाढाचवर स्थित गांव के बाहर चौराहा पर अन्नूपार के पूर्व प्रधान कालीदेव की कास्मेटिक, जूता-चप्पल की दुकान है। शनिवार की रात एकाएक उसमें आग लग गई। इससे उसमें रखा लगभग 10 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि बगल में टीवी मैकेनिक गनेश राजभर की दुकान को भी चपेट में ले लिया और उसमें रखी लगभग चार लाख की टीवी व अन्य इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गए। रात में ही किसी ने इसकी सूचना दोनों दुकान स्वामियों को दी। जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचते दोनों दुकानों का मिलाकर करीब 14 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हुआ है।
No comments:
Post a Comment