#IIN
Sanjay Pandey
गाजीपुर।
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाजीपुर के जिला अध्यक्ष बने सुरेश चंद्र पांडे
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गाजीपुर में वरिष्ठ समाजसेवी श्री चिंतामणि पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र पांडे को मुख्य अतिथि प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडे द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडे द्वारा जिला अध्यक्ष गाजीपुर सुरेश चंद्र पांडे को पूर्वांचल प्रभारी अजय कुमार मिश्रा द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र को भी उनको सौंपा गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडे ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के स्थापना के उद्देश्य को भी सभी पत्रकारों को बताया
उन्होंने कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना का मूल उद्देश्य समस्त पत्रकारों के हितों एवं मान सम्मान की रक्षा करने के लिए है हम आप सभी पत्रकार बंधुओं को आश्वासन देते हैं कि आप के मान सम्मान की लड़ाई में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा और एवं आपके मान सम्मान की लड़ाई लड़ता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री चिंतामणि पांडे द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं आसपास के ग्राम प्रधानों का भी सम्मान किया गया उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। गाजीपुर जखनिया क्षेत्र के ग्राम मस्तीपुर में श्री रामकिशन सुदर्शन शिक्षण संस्थान मुंबई द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री चिंतामणि पांडे द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडे एवं उनके साथ आए हुए जिला महा सचिव आजमगढ़ नुरल एन फिरोजी जिला सचिव आजमगढ़ गोरख राजभर एवं आइडियल इंडिया न्यूज़ आजमगढ़ के पत्रकार अमरेंद्र कुमार राय तथा आए हुए सभी पत्रकारों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया साथ ही उन्होंने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडे को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार चतुर्वेदी का पत्रकारिता के बारे में बहुत ही ओजस्वी भाषण भी उल्लेखनीय रहा। प्रांतीय संरक्षक द्वारा श्री शिव कुमार चतुर्वेदी को पूर्वांचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता के बाद जिलाध्यक्ष गाजीपुर की सहमति से जिला संरक्षक के पद पर नियुक्त किया। इस अवसर पर आजमगढ़ से जिला महामंत्री आजमगढ़ नूरुल एन फिरोजी जिला सचिव आजमगढ़ गोरख राजभर तथा आजमगढ़ आइडियल इंडिया न्यूज़ के पत्रकार अमरेंद्र कुमार राय की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही
No comments:
Post a Comment