नई दिल्ली
निर्देशक डेविड धवन के साथ अपने रिश्तों के उतार-चढ़ाव पर गोविंदा मीडिया इंटरव्यूज़ में खुलकर बोलते रहे हैं, मगर इसके बावजूद डेविड के बेटे वरुण धवन के साथ गोविंदा एक हेल्दी रिलेशन रखते हैं। हाल ही में गोविंदा के वरुण ने जन्मदिन की बधाई दी तो ओरिजिनल कुली नम्बर एक्टर ने प्यार से जवाब दिया।
गोविंदा ने 21 दिसम्बर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी, जिसमें ची-ची की पत्नी सुनीता आहूजा, शक्ति कपूर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गोविंदा की फ़िल्मों के गानों पर जमकर डांस किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया में ख़ूब देखे गये। फैंस और सह-कलाकारों ने गोविंदा को जन्मदिन की बधाई दी। अब वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए गोविंदा को जन्मदिन विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे टू ओरिजिनल कुली नम्बर 1। इसके साथ वरुण ने फ़िल्म की शूटिंग की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें गोविंदा और डेविड साथ दिखायी दे रहे थे। वरुण की बधाई की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में शामिल करते हुए गोविंदा ने जवाब दिया- थैंक यू बेटा।
No comments:
Post a Comment