Mayank Jha and Anil Gupta
नई दिल्ली
ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (प्रकार) ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। कई देशों ने ब्रिटेन के लोगों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं या फिर वहां से आने वाले लोगों की हवाईअड्डे पर ही सघन जांच की व्यवस्था की है। भारत भी इन देशों में शामिल है। भारत ने मंगलवार मध्यरात्रि से ब्रिटेन के लिए उड़ानों पर पाबंदी लगी दी है और पिछले चार हफ्तों के दौरान ब्रिटेन से आए यात्रियों को लेकर नए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।
UK से Delhi पहुंचे 950 यात्री, 11 संक्रमित मिले
महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटेन के साथ ही दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया के देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जांच और क्वारंटाइन को अनिवार्य बना दिया है। इसके चलते मुंबई और दिल्ली के हवाईअड्डों पर आखिरी वक्त में अफरा-तफरी मची रही। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ब्रिटेन से चार उड़ानें आई। इनमें 950 से अधिक यात्री आए, जिनमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए। इनके नमूनों को आगे की जांच के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment