अंबेडकरनगर
मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने सोमवार को धान क्रय केंद्रों का जायजा लिया। किसानों को देर से भुगतान होने पर उन्होंने पीसीएफ प्रबंधक सुशील पासवान को जमकर डांट पिलाई। उन्होंने पशु आश्रय स्थल व गन्ना खरीद की हकीकत की भी पड़ताल की। कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए बनाए गए कोल्ड चेन हाउस का निरीक्षण भी किया।
सबसे पहले मंडलायुक्त कटेहरी स्थित पीसीएफ के धान क्रय केंद्र पहुंचे। यहां रजिस्टर का अवलोकन किया तो पता चला कि अब तक 291 कृषकों का धान खरीदा गया है लेकिन महज 132 किसानों को भुगतान किया गया है। 15 दिसंबर के बाद खरीदे गए धान का भुगतान अभी तक लंबित होने पर तमतमाए मंडलायुक्त ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई और अविलंब भुगतान कराने की हिदायत दी। साधन सहकारी समिति प्रतापपुर चमुर्खा के निरीक्षण में केंद्र प्रभारी मनोज गिरी ने बताया कि अब तक 465 किसानों का धान क्रय किया गया है। यहां दो दिन पूर्व तक खरीदे गए धान का भुगतान किसानों को किया जा चुका था। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों से संपर्क कर उन्हें क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम मोईनुल इस्लाम, सीओ कृष्णकांत शुक्ल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment