Dharmendra Seth
कड़ाके की ठंड में भी चार बजे ही लग जाती है लाइन
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन पर तत्काल टिकट लेना आसान नहीं है क्योंकि यहां पर सुरक्षा कर्मी दलालों को पनाह दे रखे है। इन्हीं दलालों के जरिए वह जिसे चाहते है उसे ही तत्काल का टिकट मिल पाता है। ऐसी कुछ घटनाएं प्रति दिन देखने को मिलती हैं। आरोप है कि तत्काल टिकट दिलाने के नाम पर जमकर वसूली होती है। बताते चले कि सलखापुर निवासी शिवेंद्र सिंह जौनपुर जंक्शन पर वाराणसी से बम्बई जाने के लिए महानगरी एक्सप्रेस से जाने के लिए तत्काल टिकट लेने के लिए जौनपुर जंक्शन के आरक्षण केंद्र के सामने 24 दिसम्बर को शाम 8 बजे से ही लाइन में लगे थे उसी दौरान कुछ सुरक्षा कर्मी आए और बोले कि सुबह 4 - 5 बजे लाइन लगेगी वही मान्य होगी लेकिन मुझे तत्काल टिकट की सख्त जरूरत थी इस लिये मैं रात भर स्टेशन पर ही रु क गया। सुबह 4 बजे लाइन में सबसे पहले लग गया उसी दौरान दो सिपाही आए और किसी तीसरे व्यक्ति जो कि मात्र 20 मिनट पहले आया था और ये दोनों सिपाही उसके एक घंटे पहले ही मुझको वहाँ खड़ा हुआ खुद देखा था लेकिन उस व्यक्ति को सिर्फ पहला ही नहीं बल्कि उसी से पूछ कर दूसरे और तीसरे व्यक्ति का नाम दर्ज कर लिया और मैं जो रात लाइन लगाया हुआ वो चौथे नम्बर पर पहुंच गया परिणामस्वरूप मुझे टिकट नहीं मिल पाया।इन दो सिपाहियों की मिलीभगत से वहाँ खड़े पचासों की संख्या में लोगों पर भारी पड़ गई। पीडि़त के भाई ने इसकी शिकायत शुक्रवार को आरपीएफ के इंचार्ज एवं स्टेशन अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर की है। स्टेशन अधीक्षक ने इस मामले में आरपीएफ से बात करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment