Dr. Shashank Shekhar Mishra
लखनऊ
लखनऊ में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद से स्वास्थ्य अफसर बेचैन हैं। वहीं, अस्पतालों में लगातार मौतें भी जारी हैं। ऐसे में संक्रमण पर काबू पाने के लिए मास्क व शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस महकमा मिलकर काम करेंगे।
राज्य में सबसे ज्यादा प्रकोप लखनऊ में बना हुआ है। वहीं, हर रोज 160 से 280 के करीब मरीज निकल रहे हैं। महीनों से वायरस का प्रसार जारी है। मगर, यहां संक्रमण की चेन ब्रेक नहीं हो सकी। ऐसे में कोरोना से अस्पताल में हर रोज तीन से पांच मरीज जान भी गंवा रहे हैं। संक्रमण पर काबू पाने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन व डब्लूएचओ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें हाई रिस्क एरिया में मास्क व शारीरिक दूरी के पालन पर सख्ती की जाएगी। वर्तमान में शहर में 1026 कंटेमेंट जोन हैं। जिन इलाकों में मरीज ज्यादा हैं, वहां नियमों के पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती करेगी। खासकर दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जोर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment