Avdhesh Mishra
जौनपुर
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयपूरा गांव के मौर्य बस्ती में बीती रात चोर दो लाख रुपये के जेवरात व कीमती कपड़े उठा ले गये।
बता दें कि नयपूरा निवासी राजेश मौर्य के घर बिती रात चोरों ने छत के रास्ते चढ़ कर पांच हजार नकद सहित सोने का मांग टीका, नथिया,चैन, मंगलसूत्र, और पायल, पीतल का हंडा सहित कीमती बर्तन कपड़ा उठा ले गये। घर के सदस्य एक बारम्दा में सोये हुए थे। सुबह उठे तो देखा कि घर में चोरी हो गयी।
112 नम्बर को फोन करके सुचना दिए, सुचना पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस जांच पड़ताल की।
No comments:
Post a Comment