जावेद आलम राजेश गुप्ता खेतासराय
*जौनपुर*
*ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर मौत, दूसरा व्यक्ति हुआ घायल
*जौनपुर - थाना खेतासराय अंतर्गत भदैला गांव के निकट एक मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर में हुई जबरदस्त भिड़त में एक व्यक्ति की हुई मौत तथा दूसरा व्यक्ति बुरी तरह हुआ घायल, मोटरसाइकिल वाहन पर सवार दो व्यक्ति दिनांक 20/12/2020 की शाम लगभग 07:30 बजे किसी कार्य हेतु दीदारगंज आजमगढ़ से खेतासराय आते समय भदैला गांव के निकट दो ट्रैक्टर एक ही दिशा की तरफ आगे पीछे करते हुए जा रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने ट्रैक्टर से पास लेना चाहा की उसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जो दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई एवं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसे जिला रंग चिकित्सालय भेजा गया, घायल व्यक्ति को चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार चल रहा हैं*
*खेतासराय के भदैला गांव के निकट ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मृत हुए व्यक्ति में सूर्य नारायण गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्षीय निवासी फूलेश थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ तथा दूसरा व्यक्ति जो बुरी तरह घायल अवस्था में है, आलोक गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता उम्र 28 वर्षीय निवासी फूलेश थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ हैं।*
*ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत की घटना की जानकारी खेतासराय पुलिस को होते ही मौके पर घटना स्थल पर पहुंच कर घायल आलोक गुप्ता को आनन फानन में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज, व दुर्घटना में मृत हुए सूर्य नारायण के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, इस घटना की जानकारी के सम्बन्ध में खेतासराय थाना प्रभारी राजेश यादव से वार्तालाप करने पर उन्होनें बताया कि दुर्घटना से सम्बन्धित ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए थाने लाया गया एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।*
No comments:
Post a Comment