Ghaziabad
लोनी
बार्डर थाना क्षेत्र की गंगा विहार कालोनी में बृहस्पतिवार शाम कबाड़ के गोदाम में धमाके के साथ सिलिडर फटने से आग लग गई। हादसे में गोदाम में कार्य कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका साला गंभीर रूप से झुलस गया। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दिल्ली सीलमपुर निवासी हकीकत की दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित मेट्रो पिलर संख्या 18 के पास गंगा विहार कालोनी के एच ब्लाक के बेसमेंट में कबाड़ का गोदाम है। सीलमपुर निवासी पप्पू (30) पिछले 10 वर्ष से गोदाम में लोहे के सामान को काटने का कार्य करते थे। पप्पू कुछ समय पूर्व अपने नाबालिग साले गूंगा को अपने पास ले आया था। बृहस्पतिवार शाम पप्पू और उसका साला बेसमेंट में गैस कटर द्वारा लोहे का सामान काट रहे थे। अचानक सिलिडर धमाके के साथ फट गया। गोदाम में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। इस दौरान आग से झुलसा पप्पू का साला गूंगा किसी तरह गोदाम से बाहर निकल आया। लोगों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस को मौके से पप्पू का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दमकल अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि गोदाम में एक कामर्शियल, एक घरेलू और चार छोटे सिलिडर मिले। प्राथमिक जांच में गैस लीक होने से विस्फोट होने और आग लगने की संभावना है। बार्डर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि मृतक के स्वजन को मामले की जानकारी दे दी गई है। मृतक के स्वजन की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment