Dr. A.K. Gupta
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने व्यावसायिक वाहनों के नौ महीने के रोड टैक्स के भुगतान पर जुर्माना माफ कर दिया है। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा आर्डर भी जारी किया गया है। जिसमें एक अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर तक टैक्स लेने वाले प्राधिकरण से रोड टैक्स के भुगतान का जुर्माना न लेने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इसको लेकर ट्रांसपोर्टर्स संचालकों ने नाखुशी जाहिर की है।इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार मुश्किल समय में हमेशा आम आदमी के साथ खड़ी है।
दिल्ली सरकार ने कोविड के मद्देनजर एक अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच रोड टैक्स के भुगतान पर जुर्माना माफ कर दिया है।
No comments:
Post a Comment