Rajan Kumar Singh and
Pramod Kumar Tiwari
कुंडा
हथिगवां थाना क्षेत्र के कदमपुर बेंती गांव निवासी विनोद कुमार प्रजापति गुरुवार को कार लेकर कहीं गया था। देर रात घर लौटा तो कार को घर के बगल नरेंद्र कुमार तिवारी के घर के सामने खड़ी कर घर चला गया। देर रात अराजकतत्वों ने कार पर पुआल रखकर उसे आग के हवाले कर दिया। कार से उठती आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो विनोद भी दौड़कर मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। एसओ उदय त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment