Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
अवकाश का दिन होने से रविवार को गोविद साहब मेले में भीड़ उमड़ी। चोर-उचक्कों ने इसका जमकर फायदा उठाया। कई लोग अपनों से बिछुड़ गए, जिन्हें खोया पाया कैंप के जरिए लोगों से मिलवाया गया।
मेला प्रशासन ने रविवार को लगभग दो लाख से अधिक की भीड़ पहुंचने का अनुमान लगाया लेकिन पुलिस की शिथिलता से मुख्य मेला मार्ग अमड़ी व अमोला पूरे दिन जाम से जूझता रहा। संतकबीरनगर के जितेंद्र मिश्र व आजमगढ़ के संजय सिंह के पॉकेट से पर्स आदि को जेबकतरों ने पार कर दिया। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, मेला कोतवाली प्रभारी अभय कुमार मौर्य पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील रहे। मेला प्रभारी ने बताया कि पॉकेटमारी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment