Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
ट्रक लूटकांड में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिग की। जवाबी कार्रवाई में अपराधी को गोली लगी है। एक पुलिस कर्मी भी धर-पकड़ में गिरकर घायल हुआ है। अपराधी व आरक्षी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है।
बसखारी थानाक्षेत्र के शुकुल बाजार के पूर्वी चौराहे पर इनामियां बदमाश नकुल यादव तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश नकुल यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है। करीब एक 11 महीने पहले बसखारी थानाक्षेत्र के मोतिगरपुर ग्राम पंचायत के पास एनएच 233 पर रात में ट्रक लूट की घटना को सात अपराधियों ने अंजाम दिया था।तत्समय पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल दिया था। दो मुख्य आरोपितों के साथ ट्रक को बरामद करने में पुलिस नाकाम रही। फरार रहे नकुल यादव पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या ने इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसमें फरार अपराधी नकुल यादव प्रयागराज जनपद के मऊ आइसा थाना में सुल्तानपुर खास का तथा दिलबहार उर्फ बाबा प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता थाना में कुल्हीपुर का निवासी हैं। गुरुवार की शाम मुखबिर ने बसखारी पुलिस को सूचना दिया कि ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश टांडा एनटीपीसी से ट्रक को बेचने के लिए सौदेबाजी कर वापस आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के साथ एसओजी प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह ने शुकुल बाजार के पूर्वी चौराहे पर घेराबंदी किया। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि यहां पर पुलिस को देख कर अपराधी नकुल यादव फायरिग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिग कर अपराधी नकुल यादव को मुठभेड़ में घायल कर दिया। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल रामकुमार यादव को चोटें लगी हैं। टीम में एसओजी प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय, एसआई राजेंद्र शर्मा, राय साहब यादव, अजीत सिंह, आशीष कार्रवाई में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment