राजेश गुप्ता, जावेद आलम गुरैनी जौनपुर
*मानी कलां गांव के समशान घाट (तेलियानी) की समस्या....*
मानी कलां विकास खण्ड सोधी शाहगंज क्षेत्र के मानी कलाँ समशान घाट पर लोगो को आने जाने की समस्या जो कि मुख्य सड़क से 250 मीटर पर स्थित तेलिनीया समशान घाट है जिसमे 200 मीटर की गिट्टी डामर का पक्की सड़क है जो लगभग 50 मीटर की मिट्टी पटा हुआ सड़क है जिसपे की शव को लेकर जाने में बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ा। आज एक चौरसिया परिवार की महिला की निधन होने से ग्राम वासियो एवमं रिस्तेदारो को आने-जाने तथा वहाँ बैठने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अवधेश साहू (भाजपा सेक्टर सहयोजक), अशोक कुमार (ठेकेदार), जियालाल बिन्द (भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य), जयप्राकाश साहू (पत्रकार), राजेंद्र मोदनवाल (पूर्व बी.डी.सी), राजेश अग्रहरि (पत्रकार), कैलाश बिन्द ( बी.जे.पी नेता) आदि ग्रामवासियों ने शासन - प्रसासन से अनुरोध किया है कि अधूरे कार्य को पूरा किया जाए ।।
No comments:
Post a Comment