शाहजहांपुर
गन्ना और धान में माफिया ने खेल शुरू कर दिया है। समर्थन मूल्य के लाभ के लिए तमाम किसानों की गन्ना की जगह धान फसल का पंजीयन दिखाकर तौल भी करा दी है। गड़बड़ी की आशंका पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने केंद्र प्रभारियों से किसानों का ब्योरा मांगा है। जिससे बाद गन्ना और धान के रकबे की क्रास चेकिंग की जाएगी।
100 क्विटल से अधिक खरीद वाले निशाने पर
जिले में इस बार डीएम ने 50 क्विंटल वाले छोटे काश्तकारों को धान बिक्री में वरीयता दी। लेखपालों की मदद से वरीयता के साथ उनका क्रय केंद्र पर धान बिकवाया गया, लेकिन इनमें आधे से ज्यादा किसानों ने 100 क्विटल से ज्यादा की धान बिक्री की। अब एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी केंद्र प्रभारियों से 100 क्विंटल से अधिक धान बिक्री करने वाले किसानों का ब्योरा मांगा है। मोबाइल नंबर से किसानों से बातचीत के साथ उनकी गन्ना विभाग से क्रास चेकिग कराई जाएगी। यदि मौके पर गन्ना खड़ा मिला तो फसल का भुगतान जब्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment