Zainab Aqil Khan
लखनऊ
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर के बाद से जो लोग यूनाइटेड किंगडम से लौटकर आए हैं। लगातार उनके सैंपल्स की जांच कराई जा रही है। अब तक लगभग हम 2500 सैंपल भेज चुके हैं। इसमें से यूनाइटेड किंगडम से लौटकर आने वाले 10 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके जीन्स सिंक्वेन्सिक के लिए प्रयोगशाला में भेजा में गया है। जिससे पता चले कि जिस नए वायरस की हम सभी चर्चा कर रहे हैं, वह है या नहीं।
अभी तक प्राप्त परिणाम के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दो ऐसे मामले पाए गए हैं जिनमें कोविड के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। एक मामला मेरठ से आया है, जबकि दूसरा गौतमबुद्धनगर से आया है। अभी तक ऐसे सिर्फ दो मामले पुष्ट हुए हैं। जबकि 2112 मामले निेगेटिव पाए जा चुके हैं। इनमें कोविड व नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment