रानीपुर ,मऊ
थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा ग्रामसभा के अमेठी मौजा में लहुरी भीटे के पास रविवार की सुबह एक मकान के अंदर पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका किशोर का शव मिला। संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या-आत्महत्या के बीच मामला उलझा हुआ है। हालांकि मामले का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के गांई निवासी 16 वर्षीय अजीत कुमार पुत्र रामविलास अपने भाई सुजीत और बहन अंजली के साथ रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा ग्रामसभा के अमेठी मौजा में लहुरी भीटे के पास अपनी नानी धर्मी देवी के घर रहता था। अजीत कुमार चार भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। अजीत कुमार के माता-पिता व दो भाई अपने गांव में ही रहते हैं। शनिवार की शाम वह अपने भाई, बहन व नानी के साथ खाना खाकर सोने के लिए अलग कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर सो गया। उसकी नानी, भाई व बहन दूसरे कमरे में सो गए। सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो छोटा भाई सुजीत उसको आवाज लगाकर जगाने लगा लेकिन जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर से बंद कुंडी के दरवाजे को लोहे की राड़ की सहायता से तोड़ा गया। जब परिजन अंदर घुसे तो देखा कि उसका शव पंखे के हुक में गमछा व दुपट्टे से लटका हुआ है। ग्रामीण पंखे के हुक से शव उतारकर उसके घर तथा थाना पर सूचना दिए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना नंदलाल मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में फोरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम ²ष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
No comments:
Post a Comment