Dharmendra Seth
राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दवक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 233/20 धारा 380/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर चंदवक बस स्टैण्ड के पास से अभियुक्त 1. गुड्डू बनवासी, 2.मनोज बनवासी पुत्रगण नन्दू बनवासी निवासी बलुआ विजयीपुर थाना चंदवक जनपद जौनपुर को दिनांक 22.12.2020 की शाम को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से उक्त मुकदमें का माल बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–*
1- गुड्डू बनवासी पुत्र नन्दू बनवासी निवासी बलुआ बिजयीपुर थाना चंदवक जनपद जौनपुर
2- मनोज बनवासी पुत्र नन्दू बनवासी निवासी बलुआ बिजयीपुर थाना चंदवक जनपद जौनपुर
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक चाँदी की पायल ।
2- एक जोड़ी चुल्ला
3- चार अंगुठी चांदी की
4- दो जोड़ी कान का झुमका पीली धातु
5- दो जोड़ी विछिया
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-*
1- उ0नि0 विजयशंकर सिंह चौकी प्रभारी पतरही थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर
2- उ0नि0 श्री विभूतिनारायण राय थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर
3- हे0का0 ओमप्रकाश यादव थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर
4- हे0का0 विनोद कुमार चतुर्वेदी थाना चंदवक जौनपुर
No comments:
Post a Comment