Rajan
Kumar Singh and Pramod Kumar Tiwari
प्रतापगढ़
रानीगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनवारपुर के मजरा तिवारीपुर में करंट की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। गांव के दिनेश गुप्ता की 13 वर्षीय पुत्री नेहा रविवार को दोपहर घर के बाहर बर्तन साफ कर रही थी। अचानक बिजली आई तो वह बर्तन छोड़कर प्लग लगाने दौड़ी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुन घर और आसपास के लोग दौड़े। मगर जब तक लोग प्लग निकालकर उसे बचाते तब तक वह काफी झुलस चुकी थी। आनन-फानन परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए लेकिन उसने मृत घोषित कर दिया। घटना से मां सहित स्वजन रो-रोक बेहाल है। दो महीने पहले भी इसी गांव के मां-बेटे करंट की चपेट में आ गए थे। संयोग ही रहा कि वह बाल-बाल बच गए।
No comments:
Post a Comment