नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*उपजिलाअधिकारी जाम में घंटों तहसील के सामने फंसे रहे*
मछलीशहर नगर में रोजाना जाम लगा रहता है राहगीर जिसके कारण नगर में घंटों जाम में पड़े रहते है जाम लगने का मुख्य कारण नगर में बड़े वाहन चार पहिया वाहन से बाजार खरीद दारी करने वाले और तहसील परिसर में आने वालों के कारण बताया जा रहा है जिसके कारण नगर में व तहसील गेट के सामने जाम लगा रहता है इसी तरह नगर के तहसील गेट के सामने मछलीशहर उपजिलाअधिकारी का चार पहिया वाहन घंटों जाम में फंसे रहे किसी तरह सायरन बजाते बजाते SDM साहब जाम से निकले जाम में फसने वाले पैदल व मोटरसाइकल चालक घंटों जाम में फंसे रहे।
No comments:
Post a Comment